सूरह अल-फातिहा سورة الفاتحة
Quran
सूरह अल-फातिहा سورة الفاتحة Surah Al-Fatiha
QURAN
सूरह अल-फातिहा (अरबी और हिंदी में)
سورة الفاتحة
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
الْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ الْعَالَمِينَ
الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
مَالِكِ يَوْمِ الدِّينِ
إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَإِيَّاكَ نَسْتَعِينُ
اهْدِنَا الصِّرَاطَ الْمُسْتَقِيمَ
صِرَاطَ الَّذِينَ أَنْعَمْتَ عَلَيْهِمْ غَيْرِ الْمَغْضُوبِ عَلَيْهِمْ وَلَا الضَّالِّينَ
बिस्मिल्लाहिर-रहमानिर-रहीम
अल्हम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन
अर-रहमानिर-रहीम
मालिकी यौमिद-दीन
इय्याका नअबुदु व इय्याका नस्तईन
इहदिनस सिरातल मुस्तक़ीम
सिरातल्लज़ीना अनअमता अलैहिम ग़ैरिल मग़दूबि अलैहिम वलद्दाल्ली़न
तर्जुमा (अंग्रेज़ी में)
1. In the name of Allah, the Most Gracious, the Most Merciful.
2. All praise is due to Allah, the Lord of all worlds.
3. The Most Gracious, the Most Merciful.
4. Master of the Day of Judgment.
5. You alone we worship, and You alone we ask for help.
6. Guide us on the Straight Path.
7. The path of those whom You have blessed, not of those who have incurred Your wrath, nor of those who have gone astray.
तर्जुमा (हिन्दी में)
1. अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
2. सारी तारीफ़ें अल्लाह के लिए हैं, जो तमाम जहानों का पालने वाला है।
3. बड़ा रहम वाला, निहायत मेहरबान।
4. बदले (इनसाफ़) के दिन का मालिक।
5. हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझ ही से मदद चाहते हैं।
6. हमें सीधा रास्ता दिखा।
7. उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने इनाम फ़रमाया, न कि उनका जिन पर तेरा ग़ज़ब नाज़िल हुआ और न ही उनका जो गुमराह हो गए।